मल्टीप्लेक्स क्षेत्र की कंपनी आईनॉक्स लेजर लिमिटेड (Inox Leisure Ltd) के मुनाफे में 4.5% की बढ़ोतरी हुई है।
30 सितंबर 2012 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.51 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 9.10 करोड़ रुपये था। कंपनी की आय में 20% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की आय 137 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह 114 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजे की घोषणा शनिवार को की गयी है। इसलिये सोमवार को बाजार खुलने के बाद इस पर प्रतिक्रिया दिखायी देगी। शुक्रवार के कारोबार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की गिरावट का रुख रहा। बीएसई में कल के कारोबार में कंपनी का शेयर 0.07% के नुकसान के साथ 72.65 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)
Add comment