कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स (Gujarat Flourochemicals)के मुनाफे में 41% की दर्ज हुई है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 110 करोड़ रुपये हो गया है। जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 188 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर 2012 तिमाही में कंपनी की कुल आय 40% घट कर 311 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी अवधि में यह 521 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजों की खबर शनिवार को आयी है। खबर की प्रतिक्रिया का असर अब सोमवार को बाजार खुलने के बाद पता चलेगा। शुक्रवार के कारोबार में बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में
मजबूती का रुख रहा। 1.34% की बढ़त के साथ यह 355.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2012)
Add comment