पुंज लॉयड लिमिटेड (Punj Lloyd Ltd) कंपनी को नये ठेके हासिल हुए है।
कंपनी को 664 करोड़ रुपये के ये ठेके भारत (India) और सिंगापुर (Singapore) से मिले हैं।
हाउसिंग और डेवलपमेंट बोर्ड ऑफ सिंगापुर (HDB) से कंपनी को मैकनायर टावर के साथ-साथ चार रिहायशी ब्लॉक्स बनाने का ठेका मिला है। महाराष्ट्र के नागपुर में भी कंपनी कई रिहायशी टावरों व इमारतों का निर्माँण करेंगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:15 बजे 0.91% की बढ़त के साथ यह 49.85 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2012)
Add comment