हैवेल्स इंडिया लिमिटेड (Havells India Ltd) के मुनाफे में 24% का इजाफा हुआ है।
कंपनी को कारोबारी साल 2012-13 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 87 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान इसे 70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में भी 13% का इजाफा हुआ है। कंपनी की कुल आमदनी जुलाई-सितंबर 2011 के 852 करोड़ रुपये से बढ़ कर इस तिमाही में 966 करोड़ रुपये हो गयी।
शेयर बाजार में हैवेल्स इंडिया के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 584 रुपये तक गिर गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 5.57% की कमजोरी के साथ 586.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2012)
Add comment