मध्य प्रदेश सरकार ने बालाघाट जिले की पारसवाड़ा तहसील के लुग्मा गाँव में 48.974 हेक्टेअर क्षेत्र के लिए एमओआईएल (Moil Ltd) को माइनिंग लीज दी है।
यह क्षेत्र कंपनी की उक्वा माइन के दायरे में आता है। बीएसई में एमओआईएल का शेयर गुरुवार को 206.85 रुपये पर बंद हुआ था। इसकी तुलना में आज शुक्रवार को यह मजबूती के साथ 209.95 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर भाव 221.00 रुपये के उच्च स्तर तक गये। अपराह्न करीब सवा दो बजे कंपनी के शेयर में 7.15 रुपये (3.46%) की बढ़त के साथ 214.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 मार्च 2016)
Add comment