सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) का शेयर आज 52 हफ्तों के शिखर पर पहुँचा।
सिटी यूनियन बैंक ने सोमवार को 8 नयी शाखाओं की शुरुआत की है। बैंक की यह सभी शाखाएँ दक्षिण भारत में हैं।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर शुक्रवार के 164.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 166.25 रुपये पर खुला और 168.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर भी है। करीब 2.40 बजे सिटी यूनियन बैंक के शेयर में 0.95 रुपये या 0.58% की हल्की गिरावट के साथ 163.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।(शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)
Add comment