मैक्स फाइनेंशियल के प्रोमोटर ने कंपनी में 3.2% की हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने ब्लॉक डील के जरिए करीब 1218 करोड़ रुपये के शेयर बेचे है। इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी को मिली रकम से सभी कर्ज को खत्म किया है।
साथ ही गिरवी रखे शेयरों को भी छुड़ाया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रोमोटर ने अपने हिस्सा का करीब आधा फीसदी हिस्सा बेच दिया है। यह हिस्सा बिक्री 5 सितंबर को ब्लॉक डील के जरिए बेची गई है। आपको बता दें कि कंपनी की प्रोमोटर इंटीटि मैक्स वेंचर इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3.2% की हिस्सेदारी बेची है। प्रोमोटर ने हिस्सा बिक्री के जरिए 1218 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है। कंपनी के प्रोमोटर ने मैक्स फाइनेंशियल के 1.1 करोड़ शेयरों की बिक्री की है। हिस्सा बिक्री का मकसद कर्ज चुकाना है। प्रोमोटर की ओर से टार्गेट कंपनी में गिरवी रखे गए शेयरों की संख्या नील यानी शून्य हो गया है। हिस्सा बिक्री के बाद प्रोमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में 3.2% की हिस्सेदारी बची है। यह करीब 1.11 करोड़ शेयरों के बराबर है। कंपनी का शेयर 0.24% चढ़ कर 1120.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।
(शेयर मंथन, 08 सितंबर 2024)
Add comment