एफएमसीजी (FMCG) की दिग्गज कंपनी एचयूएल (HUL) यानी हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने पैनल का गठन किया है। पैनल के गठन का मकसद आइसक्रीम कारोबार की समीक्षा करना है। कंपनी ने यह फैसला अपने पैरेंट कंपनी यूनिलीवर के वैश्विक स्तर पर रीस्ट्रक्चरिंग किए जाने के कारण लिया है।
शुक्रवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक स्वतंत्र समिति का गठन किया है जिसके तहत आइसक्रीम कारोबार के भविष्य का आकलन किया जाएगा। समिति आकलन के बाद बोर्ड को अपनी सिफारिशें सौंपेगा। समिति आइसक्रीम कारोबार के लिए अलग-अलग विकल्पों पर विचार करने के बाद अपनी सिफारिशें देगा। इसके बाद सिफारिश को ऑडिट समिति और बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि Unilever PLC ने मार्च 2024 में ऐलान किया था कंपनी वैश्विक स्तर पर आइसक्रीम कारोबार जो अलग-अलग क्षेत्रों में हैं उन्हें अलग करेगी। 6 सितंबर को एचयूएल की हुई बोर्ड बैठक में आइसक्रीम डिवीजन के लिए रणनीतिक विकल्पों पर चर्चा की। इस मामले में अंतिम फैसला सेबी के कंप्लायंस के मुताबिक सार्वजनिक किया जाएगा। कंपनी का शेयर 2.92% चढ़ कर 2921.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 09 सितंबर 2024)
Add comment