दवा क्षेत्र की कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) ने इजरायल की दवा कंपनी टैरो फार्मास्युटिकल्स (Taro Pharmaceutical) का सौदा पूरा कर लिया है।
कंपनी ने टैरो में अपनी सब्सीडियरी कंपनियों के जरिये 48.7% हिस्सेदारी ले ली है और टैरो का कंपनी में वोटिंग राइट्स 65.8% है।
इसी के साथ टैरो के प्रमोटरों के साथ चल रहा सन फार्मा का विवाद भी खत्म हो गया है। इजरायल की सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों सन फार्मा के पक्ष में फैसला सुनाया था। दरअसल बहुमत की हिस्सेदारी के बावजूद टैरो के प्रमोटर कंपनी का नियंत्रण सन फार्मा को नहीं दे रहे थे।
टैरो का सौदा पूरा होने की खबर से सन फार्मा के शेयर में तेजी का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 1984.70 रुपये तक चला गया, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और सुबह 9:36 बजे यह 2.29% की मजबूती के साथ 1969.95 रुपये पर है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 1925.90 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2010)
Add comment