शेयर मंथन में खोजें

राहत वाली तेजी में निफ्टी 7850-7900 तक जाने की आशा

इडेलवाइज सिक्योरिटीज ने आज अपनी दैनिक तकनीकी रिपोर्ट में कहा है कि बाजार में आयी मौजूदा बढ़त को राहत वाली तेजी कहा जा सकता है, जिसमें निफ्टी 7,850-7,900 तक जा सकता है। मंगलवार को निफ्टी ने सात कारोबारी दिनों के बाद पिछले सत्र के ऊपरी स्तर को पार किया। कल यह 7,700 के ऊपर तक जाने के बाद अंत में 129 अंक की बढ़त के साथ 7,688 पर बंद हुआ था। कल की उछाल से उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया विक्स 8% घट कर 24.40 पर बंद हुआ। इडेलवाइज के मुताबिक निफ्टी ने 9,119 से 7,940 तक की गिरावट की बराबरी करते हुए 8,654 से 7,540 तक की गिरावट दर्ज की, जहाँ संयोग से अगस्त 2014 की तलहटी भी रही है। इस स्तर के पास कई लिहाज से सहारा बन रहा था और वहाँ से निफ्टी वापस सँभला। 

निफ्टी 21 घंटों के ईएमए (अभी 7,662) के ऊपर लौट आया है, जिससे गिरावटों में खरीदारी करने का संकेत मिलता है। साथ ही दैनिक चार्ट पर स्टॉकैस्टिक ने सकारात्मक क्रॉसओवर बनाया है, जो बाजार की चाल पलटने का संकेत है। (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"