शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel), टीसीएस (TCS) बेचें: आशु कक्कड़ (Ashuu Kakkarr)

तकनीकी विश्लेषक आशु कक्कड़ (Ashuu Kakkarr) की राय है कि आज बुधवार को रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital), जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) और टीसीएस (TCS) में बिकवाली करनी चाहिये।

शेयरभावसलाहघाटा काटेंलक्ष्य
रिलायंस कैपिटल480.55बेचें483470
जेएसडब्लू स्टील822.60बेचें824.50810
टीसीएस1125.10बेचें11281110
आशु कक्कड़ की यह राय एक-दिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"