शेयर मंथन में खोजें

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

 

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी जबकि टाटा पावर (Tata Power) और इंडिया सीमेंट (India Cement) में बिकवाली की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर बैंक ऑफ इंडिया को 290.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 294.20/296 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 288.2 रुपये है। जी इंटरटेनमेंट को 198 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 202/204 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 196 रुपये का है।

दूसरी टाटा पावर में 104.20 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 102.20/101.20 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 105.2 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 105.2 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। वहीं, इंडिया सीमेंट में भी बिकवाली की सलाह दी गयी है। इसमें 93.20 रुपये से नीचे बिकवाली करके 91.20/90.20 और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 94.2 रुपये रखें। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2012) 


 

Comments 

rajendra trivedi
+1 # rajendra trivedi -0001-11-30 05:21
news ke sath date avashya likha jana chahiye.
Reply | Report to administrator
Share Manthan
0 # Share Manthan -0001-11-30 05:21
तारीख लिखी हुई है। यह खबर 08 नवंबर की है।
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"