आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में खरीदारी जबकि इंडिया सीमेंट (India Cement) और कैर्न इंडिया (Cairn India)में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर अरबिंदो फार्मा को 195-196 रुपये के दायरे में खरीद कर 199.50/201.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 193.5 रुपये है। हिंदुस्तान यूनिलीवर को 532-533 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 541/545 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 528 रुपये का है।
दूसरी ओऱ, इंडिया सीमेंट में 88 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 86.20/85.40 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 88.9 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 88.9 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। कैर्न इंडिया को 322-323 रुपये के आसपास बेच कर 317/314.50 रुपये का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 325 रुपये रखें। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2012)
Add comment