एस्सार पोर्ट (Essar Port) : कंपनी ने पारादीप पोर्ट पर अपने प्रति वर्ष 16 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटीपीए) ड्राई बल्क टर्मिनल की कमिशनिंग शुरू कर दी है।
जिसके बाद इसकी क्षमता बढ़ कर 104 एमएमटीपीए हो जायेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:23 बजे 3.06% की बढ़त के साथ यह 97.55 रुपये पर है।
ओंकार स्पेशिएलिटी केमिकल्स (Omkar Speciality Chemicals) : कंपनी ने महाराष्ट्र में अपने संयंत्र की कमिशनिंग की घोषणा कर दी है। प्रतिवर्ष 2800 एमटी की क्षमता से यह संयंत्र फार्मा उद्योग के लिए अधिक संख्या में दवाईयों का निर्माण करेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:23 बजे 3.25% की बढ़त के साथ यह 127 रुपये पर है.
ओएनजीसी (ONGC) : कंपनी की सब्सीडियरी ओएनजीसी विदेश ने कजाकिस्तान के कजागन क्षेत्र के कोनॉको फिलिप्स में 8.4% की हिस्सेदारी के लिए लगभग 5 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनायी है। जिस पर कजाग क्षेत्र की राज्य ऊर्जा उत्पादक कंपनी को दो महीनों के भीतर फैसला लेगी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 11:25 बजे 0.43% की बढ़त के साथ यह 257.30 रुपये पर है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर बनाये रखें। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2012)
Add comment