आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और एचसीएल टेक (HCL Tech) में खरीदारी, जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर अरबिंदो फार्मा को 191 रुपये के ऊपर खरीद कर 195/197 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 189 रुपये है। एचसीएल टेक को 695-693 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 705/710 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 688.5 रुपये का है। दूसरी ओक, अलट्राटेक सीमेंट में 1886 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 1858/1845 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 1901 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 1901 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2013)
Add comment