आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी, जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सन फार्मा को 549 रुपये के ऊपर खरीद कर 558/563.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 544 रुपये है।
मारुति सुजुकी को 1349 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 1370/1383 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1338 रुपये का है।
दूसरी ओर, बैंक ऑफ बड़ौदा में 484 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 475/471 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 488.50 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 488.50 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2013)
Add comment