आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एनटीपीसी (NTPC) और गेल (Gail) में खरीदारी जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) और टाइटन इंडस्ट्रीज (Titan Industries) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर एनटीपीसी को 142.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 145.50/147 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 141 रुपये है। गेल को 316 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 321.50/324 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 313 रुपये का है।
Add comment