आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में एचसीएल टेक्नोल़ॉजीज (HCL Technologies) में खरीदारी और हिंडाल्को (Hindalco) और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर एचसीएल टेक को 1066 रुपये के ऊपर खरीद कर 108/1089 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1058 रुपये है।
दूसरी ओर, हिंडाल्को को 114 और इससे नीचे खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 112/111 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 115.10 रुपये का है।
पीएनबी में 517 रुपये ऊपर इसमें बिकवाली करके 508/504 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 521.50 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 521.50 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2013)
Add comment