आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में आईडीएफसी (IDFC) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) में खरीदारी, जबकि इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Realestate) और बीएचईएल (BHEL) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आईडीएफसी को 105.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 107.50/108.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 104.40 रुपये है। एमऐंडएम को 891 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 903/909 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 885 रुपये का है।
Add comment