आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी, जबकि बीपीसीएल (BPCL) और डीएलएफ (DLF) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टीसीएस को 2070 रुपये के ऊपर खरीद कर 2097/2110 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2055 रुपये है। जी इंटरटेनमेंट को 268.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 273.50/276 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 266 रुपये का है।
Add comment