आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), सिप्ला (Cipla) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) में खरीदारी, जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर कोटक महिंद्रा बैंक को 735.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 748/755 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 728.60 रुपये है।
सिप्ला को 418.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 426/429.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 414.70 रुपये का है।
Add comment