आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्प (Rural Electrification Corp) में खरीदारी, जबकि अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर आरईसी को 210.30 रुपये के ऊपर खरीद कर 214.50/16.50 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 208.20 रुपये है।
दूसरी ओर, अंबुजा सीमेंट को 177.70 और इससे नीचे बेचने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 174.70/173.20 और इससे नीचे एवं घाटा काटने का स्तर 179.40 रुपये का है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज में 123 रुपये से नीचे इसमें बिकवाली करके 120.50/119.20 रुपये और इसके नीचे का लक्ष्य रखें। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 124.30 रुपये का है, यानी अगर आपकी बिकवाली के बाद यह ऊपर चढ़ने लगे और 124.30 रुपये का भाव आ जाये तो वहाँ सौदा काट लें। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2013)
Add comment