एसएमसी (SMC) ने छोटी अवधि में निफ्टी के लिए 5950 के स्तर को काफी अहम माना है। साथ ही इन्होंने बैंक ऑफ इंडिया और डिश टीवी खरीदने की सलाह दी है।
एसएमसी के अनुसार छोटी अवधि में 5950 का स्तर निफ्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण सहारा दिख रहा है। यदि निफ्टी इस स्तर के नीचे बंद होता है तो यह फिसल कर 5800 तक जा सकता है। मौजूदा स्थितियों में इसके लिए 6030-6010 पर सहारा मिलता दिख रहा है, जबकि ऊपर की ओर 6080-6100 के स्तरों पर इसे बाधा मिल सकती है।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) खरीदें
पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में यह शेयर 240 से 210 तक फिसल गया था। गुरुवार को इसमें 4% से अधिक की तेजी देखी गयी थी। इन्ट्राडे कारोबारी 232-235 के लक्ष्यों के साथ इसे 222-223 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 217 पर रखा जा सकता है।
डिश टीवी (Dish TV) खरीदें
एसएमसी के अनुसार डिश टीवी के लिए छोटी और मध्यम अवधि का रुझान
सकारात्मक दिख रहा है। इन्ट्राडे कारोबारी डिश टीवी के शेयर को 56-57 के लक्ष्यों के लिए इसे
54-54.30 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 53 पर रखें। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2013)
Add comment