शेयर मंथन में खोजें

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), आईटीसी (ITC) खरीदें: आनंद राठी सिक्योरिटीज (Anand Rathi Securities)

आनंद राठी सिक्योरिटीज के अनुसार निफ्टी के लिए 6180 और 6200 के स्तर फिलहाल अहम हैं। साथ ही इन्होंने इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) और आईटीसी (ITC) में खरीदारी की सलाह दी है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में निफ्टी फ्यूचर की चाल में सुस्ती दिखी और यह तकरीबन 60 अंकों के एक छोटे दायरे में ऊपर-नीचे होता रहा। आनंद राठी सिक्योरिटीज का मानना है कि जब तक निफ्टी 6180-6240 के दायरे में घूम रहा है, तब तक इसमें सुस्ती बनी रह सकती है और इन स्तरों के नीचे या ऊपर टिकने की स्थिति में निफ्टी ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में 60-80 अंकों की चाल दिखा सकता है। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि आज यदि निफ्टी फ्यूचर 6200 के ऊपर टिकने में कामयाब होता है तो तो वापस-उछाल (पुलबैक) वाली तेजी इसे 6250-6280 की ओर ले जा सकती है। नीचे की ओर यदि यह 6180 के ऊपर टिकने में नाकामयाब होता है तो बिकवाली के दबाव की वजह से यह 6150-6100 की ओर फिसल सकता है।

अगर खुले सौदों को देखें तो पुट में सबसे अधिक खुले सौदे 6000 पर और फिर 6200 पर हैं। दूसरी ओर कॉल में सबसे अधिक खुले सौदे 6300 पर और फिर 6400 पर हैं। आनंद राठी सिक्योरिटीज का मानना है कि बैंक निफ्टी के लिए आज 11000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास सहारा दिख रहा है और यदि 11200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है, तो वापस-उछाल वाली तेजी इसे 11450-11600 के स्तरों की ओर ले जा सकती है।

इंडसइंड बैंक खरीदें

शेयर को निचली रुझान रेखा से मजबूत सहारा मिला है और 415 के महत्वपूर्ण समर्थन स्तर से इसमें वापस उछाल आने की संभावना है। कारोबारी 450 के तात्कालिक लक्ष्य के साथ इसकी खरीद कर सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 414 पर रख सकते हैं।

आईटीसी खरीदें

आईटीसी के शेयर को 310 के स्तरों के आसपास मजबूत सहारा मिलता दिख रहा है और आने वाले दिनों में वापस-उछाल वाली तेजी देखने को मिल सकती है। जब तक यह शेयर 310 के ऊपर बना रहता है, इसमें आने वाली किसी भी गिरावट के समय इसे खरीदा जा सकता है। आईटीसी के शेयर के लिए लक्ष्य 339 का होगा, जबकि घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 309 पर रखें। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

  • ट्रंप 2.0 - कितनी बदलेगी दुनिया : निवेश मंथन पत्रिका (नवंबर 2024)

    डॉनल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बनने वाले हैं। जनवरी में उनका अगला कार्यकाल शुरू होगा। अमेरिका में 100 साल से ज्यादा समय में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कोई राष्ट्रपति एक चुनाव हारने के बाद वापसी करने में कामयाब हुआ है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"