एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,155 के स्तर को काफी महत्वपूर्ण माना है। साथ ही इसने बीएचईएल (BHEL) और चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilizers & Chemicals) खरीदने की सलाह दी है।
एसएमसी के अनुसार निफ्टी ने हाल ही में बनाये 5,970 के अपने निचले स्तर से तेज वापसी की है और ऊपर की ओर बढ़ा है। इस दौरान इसने 6,155 के स्तर पर मौजूद महत्वपूर्ण बाधा को भी पार करने में सफलता हासिल की है, जो हाल ही में इसकी 6,340 से 5,970 तक की गिरावट की 50% वापसी का स्तर है। एसएमसी के अनुसार, यदि निफ्टी इस स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो आने वाले दिनों में इसकी मजबूती जारी रह सकती है। निफ्टी के लिए 6,150-6,130 के स्तरों पर सहारा है, जबकि 6,210-6,240 के स्तरों पर बाधा है।
बीएचईएल (BHEL) खरीदें
कारोबारी इस शेयर को 161-164 के लक्ष्य के साथ 155-156 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 152 का रखें।
चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilizers & Chemicals) खरीदें
Add comment