एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,140 और 6,190 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है। साथ ही आज के लिए इन्होंने कैनरा बैंक (Canara Bank) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में खरीदारी की सलाह दी है।
एसएमसी के अनुसार आज के कारोबार में निफ्टी को 6,140 और 6,120 पर सहारा मिलने की उम्मीद है। वहीं 6,190 और 6,210 पर इसे बाधा मिलने की संभावना है।
कैनरा बैंक (Canara Bank) खरीदें
कारोबारी 261-264 के लक्ष्य के लिए कैनरा बैंक के शेयर की खरीदारी 244-244.50 के दायरे में कर सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 239 का रखें।
इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) खरीदें
कारोबारी 435-440 के लक्ष्य के लिए इंडसइंड बैंक के शेयर की खरीदारी 426-427 के दायरे में कर सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 420 का रखें। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2013)
Add comment