एसएमसी (SMC) ने निफ्टी में आज के कारोबार के लिए 6,210 और 6,270 के स्तरों को महत्वपूर्ण माना है।
साथ ही इन्होंने अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) में बिकवाली करने की सलाह दी है।
एसएमसी के अनुसार छोटी अवधि में निफ्टी को 6,300 के स्तर को तोड़ने में मुश्किल आ सकती है। आज निफ्टी के लिए 6,210-6,190 पर सहारा है, जबकि 6,270-6,300 पर बाधा है।
अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) बेचें
गुरुवार को शेयर 1% नीचे बंद हुआ और दैनिक चार्ट पर इसने रिवर्सल कैंडल की संरचना बनायी है। कारोबारी 295-291 के लक्ष्य के साथ इसकी बिकवाली 303-304 के दायरे में कर सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 308 का रखें।
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) बेचें
दैनिक चार्ट पर यह शेयर हेड ऐंड शोल्डर पैटर्न बना रहा है। कारोबारी 553-547 के लक्ष्य के साथ इसकी बिकवाली 565-566 के दायरे में कर सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 572 का रखें। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2013)
Add comment