ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6200 और 6220 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने आज के लिए वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) में खरीदारी और जेट एयरवेज (Jet Airways) में बिकवाली की सलाह दी है। एसएमसी का मानना है कि आज के कारोबार में निफ्टी को 6220 और 6200 पर सहारा मिलने की उम्मीद है, जबकि 6280 और 6300 पर इसे बाधा मिलने की संभावना है।
वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) खरीदें
कारोबारी इसे 60-61 के लक्ष्य के साथ 57-57.30 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 56 का रखें।
जेट एयरवेज (Jet Airways) बेचें
कारोबारी 286-283 के लक्ष्य के साथ 293-294 के दायरे में इसकी बिकवाली कर सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 298 का रखें। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2013)
Add comment