ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6140 और 6200 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही इन्होंने आज अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) और देना बैंक (Dena Bank) में खरीदारी की सलाह दी है। एसएमसी के अनुसार आज के कारोबार में निफ्टी को 6140 और 6110 पर सहारा मिल सकता है, जबकि 6200 और 6230 पर इसे बाधा का सामना करना पड़ सकता है।
अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) खरीदें
कारोबारी 320-325 के लक्ष्य के साथ इस शेयर को 309-310 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 305 का रखें।
देना बैंक (Dena Bank) खरीदें
कारोबारी 58-59 के लक्ष्य के साथ इस शेयर को 55.80-56 के दायरे में खरीद सकते हैं। घाटा काटने का स्तर 55 का रखें। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2013)
Add comment