आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और अरविंद (Arvind) में खरीदारी जबकि इंडियाबुल्स रियलएस्टेट (Indiabulls Real Estate) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टेक महिंद्रा को 1754 रुपये के ऊपर खरीद कर 1780/1792 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1739.50 रुपये है। अरविंद को 125 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 127.60/129 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 123.60 रुपये का है।
Add comment