ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,050 और 6,130 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने बीएचईएल (BHEL) और बीपीसीएल (BPCL) खरीदने की सलाह दी है। पिछले पाँच कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 6,350 के स्तर से बड़ा सुधार (करेक्शन) आया है और गुरुवार को इसे 6,050 के आसपास सहारा मिला है। दैनिक चार्ट संकेत दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में इसे 5,970 के आसपास सहारा मिल सकता है। ऐसे में कारोबारियों को चाहिए कि वे खरीदारी से पहले गिरावट का इंतजार कर लें। एसएमसी के अनुसार, आज निफ्टी को 6,050-6,020 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6130-6150 पर बाधा मिल सकती है।
बीएचईएल खरीदें
कारोबारी इसे 177-180 के लक्ष्य के लिए 171-172 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 168 रखें।
बीपीसीएल खरीदें
कारोबारी इसे 360-365 के लक्ष्य के लिए 350-351 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 346 रखें। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2014)
Add comment