ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,040 और 5,970 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने देना बैंक (Dena Bank) और सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) खरीदने की सलाह दी है।
कल हर स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से तकनीकी क्षेत्र के शेयरों पर बिकवाली का दबाव देखा गया। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 5,970-5,950 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,040-6,070 पर बाधा मिल सकती है।
देना बैंक खरीदें
कारोबारी इसे 55-56 के लक्ष्य के लिए 52.50-53 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 51.90 रखें।
सिंडिकेट बैंक खरीदें
कारोबारी इसे 86-87 के लक्ष्य के लिए 83-83.50 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 82 रखें। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)
Add comment