ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,040 और 5,980 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने आरईसी (REC) और टाटा स्टील (Tata Steel) खरीदने की सलाह दी है।
कल निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से बेहतर वापसी की और 6,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर आने में कामयाब रहा। इसने अपने 200 ईएमए को तोड़ दिया और इसके ऊपर बंद हुआ। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 5,980-5,960 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,040-6,070 पर बाधा मिल सकती है।
आरईसी खरीदें
कारोबारी इसे 191-194 के लक्ष्य के लिए 185-186 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 183 रखें।
टाटा स्टील खरीदें
कारोबारी इसे 370-375 के लक्ष्य के लिए 358-359 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 355 रखें। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2014)
Add comment