ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,030 और 6,100 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने एशियन पेंट्स (Asian Paints) और बायोकॉन (Biocon) खरीदने की सलाह दी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती की वजह से शुक्रवार को भारतीय बाजार में कारोबार की बेहतर शुरुआत हुई और यह दिन भर सकारात्मक रुझान के साथ एक दायरे में बना रहा। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6,000-6,030 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,100-6,120 पर बाधा मिल सकती है।
एशियन पेंट्स खरीदें
कारोबारी इसे 505-510 के लक्ष्य के लिए 489-491 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 484 रखें।
बायोकॉन खरीदें
कारोबारी इसे 447-452 के लक्ष्य के लिए 435-436 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 430 रखें। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)
Add comment