ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,030 और 6,100 के स्तरों को अहम माना है।
साथ ही आज इन्होंने बाटा इंडिया (Bata India) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) खरीदने की सलाह दी है।
कल एक ढीले-ढाले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क सूचकांक एक सीमित दायरे में रहे, हालाँकि दिन भर इनमें सकारात्मक रुझान कायम रहा। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6,000-6,030 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,100-6,120 पर बाधा मिल सकती है।
बाटा इंडिया खरीदें
कारोबारी इसे 1,025-1,040 के लक्ष्य के लिए 1,000-1,002 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 990 रखें।
भारत फोर्ज खरीदें
कारोबारी इसे 377-380 के लक्ष्य के लिए 367-368 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 363 रखें। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2014)
Add comment