ब्रोकिंग फर्म एसएमसी (SMC) ने निफ्टी के आज के कारोबार के लिए 6,020 और 6,060 के स्तरों को अहम माना है। साथ ही आज इन्होंने एनएमडीसी (NMDC) और टाइटन (Titan) खरीदने की सलाह दी है।
गुरुवार को तीखी गिरावट का सामना करने के बाद शुक्रवार को मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक हुई। तकनीकी तौर पर निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से तेज वापसी की और दिन के उच्चतम स्तरों के आसपास बंद हुआ जो इस बात का संकेत है कि मौजूदा स्तरों से अभी कुछ और उछाल देखने को मिल सकती है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6,000-6,020 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,060-6,090 पर बाधा मिल सकती है।
गुरुवार को तीखी गिरावट का सामना करने के बाद शुक्रवार को मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच भारतीय बाजार में कारोबार की शुरुआत सकारात्मक हुई। तकनीकी तौर पर निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से तेज वापसी की और दिन के उच्चतम स्तरों के आसपास बंद हुआ जो इस बात का संकेत है कि मौजूदा स्तरों से अभी कुछ और उछाल देखने को मिल सकती है। एसएमसी के अनुसार आज निफ्टी को 6,000-6,020 पर सहारा मिल सकता है, जबकि इसे 6,060-6,090 पर बाधा मिल सकती है।
एनएमडीसी खरीदें
कारोबारी इसे 149-151के लक्ष्य के लिए 145-146 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 143 रखें।
टाइटन खरीदें
कारोबारी इसे 236-238 के लक्ष्य के लिए 230-231 के दायरे में खरीद सकते हैं। इसके लिए घाटा काटने का स्तर 227 रखें। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2014)
Add comment