आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सन फार्मा (Sun Pharma) और भारत फोर्ज (Bharat Forge) में खरीदारी, जबकि टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) और सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर सन फार्मा को 625.50 रुपये के ऊपर खरीद कर 636/642 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 619.80 रुपये है। भारत फोर्ज को 370 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 376/379 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 366.80 रुपये का है।
Add comment