आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और टाइटन कंपनी (Titan Company) में खरीदारी, जबकि डीएलएफ (DLF) और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर टेक महिंद्रा को 1915 रुपये के ऊपर खरीद कर 1942/1955 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 1900 रुपये है। टाइटन कंपनी को 251 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भाव 256/258.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 248.50 रुपये का है।
Add comment