आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डॉ रेड्डीज लैब (Dr Reddy's Lab) और आईटीसी (ITC) में खरीदारी, जबकि जुबिलैंट फूडवर्क् (Jubilant Foodworks) और सेसा स्टरलाइट (Sesa Sterlite) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर डॉ रेड्डीज लैब को 2740 रुपये के ऊपर खरीद कर 2772/2790 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 2721 रुपये है।
आईटीसी को 342-343 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भावॉ 348/351 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 339.50 रुपये का है।
जुबिलैंट फूडवर्क्स में 1016 रुपये से नीचे बेच कर 1001/993 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1024.50 रुपये है।
सेसा स्टरलाइट में 173.20 रुपये से नीचे बेच कर 170.20/168.50 और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 174.90 रुपये है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)
Add comment