आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में डाबर इंडिया (Dabur india) और एनएमडीसी (NMDC) में खरीदारी, जबकि आदित्य बिड़ला नूवो (Aditya Birla Nuvo) में बिकवाली की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर डाबर इंडिया को 179.60 रुपये के ऊपर खरीद कर 182.20/183.70 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 177.90 रुपये है।
एनएमडीसी को 132.50 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भावॉ 135/136.50 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 130.90 रुपये का है।
दूसरी ओर, एबी नूवो में 1045 रुपये से नीचे बेच कर 1027/1018 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 1054.70 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014)
Add comment