आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में मैकलॉयड रसेल (McLeod Russel), लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) और सीईएससी (CESC) में खरीदारी की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर मैकलॉयड रसेल को 294 रुपये के ऊपर खरीद कर 298.50/301 और इससे ऊपर के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 291.80 रुपये है।
एलऐंडटी को 1252 और इससे ऊपर खरीदने की सलाह दी गयी है। इस सौदे में लक्ष्य भावॉ 1275/1285 और इससे ऊपर एवं घाटा काटने का स्तर 1240 रुपये का है।
सीईएससी में 488.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 494/497 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 485 रुपये का रखें। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2014)
Add comment