आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में सिप्ला (Cipla) और टाइटन कंपनी (Titan Company) में खरीदारी, जबकि आदित्य बिड़ला नूवो (Aditya Birla Nuvo) में बिकवाली का सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सिप्ला में 399.20 रुपये से ऊपर खरीद कर 406.50/409.80 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 395.50 रुपये का रखें। टाइटन में 271 रुपये से ऊपर खरीद कर 275.50/278 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 268.50 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, एबी नूवो में 1078 रुपये से नीचे बिकवाली कर 1063/1055 रुपये और इससे नीचे का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 1086 रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2014)
Add comment