शेयर मंथन में खोजें

एचयूएल (HUL), बीपीसीएल (BPCL) खरीदें : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और बीपीसीएल (BPCL) में खरीदारी और जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।

ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचयूएल में 620 रुपये से ऊपर खरीद कर 630/635 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 615 रुपये का रखें। 

बीपीसीएल में 454 रुपये से ऊपर खरीद कर 461/465 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 450.20 रुपये का रखा जा सकता है। 

दूसरी ओर, जिंदल स्टील ऐंड पावर में 282 रुपये से नीचे बिकवाली कर 278/276 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 284.50 रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)

 

 

 

Comments 

amitkumar
0 # amitkumar 2014-04-15 16:31
your tips intraday
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"