आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) और बीपीसीएल (BPCL) में खरीदारी और जिंदल स्टील ऐंड पावर (Jindal Steel & Power) में बिकवाली की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एचयूएल में 620 रुपये से ऊपर खरीद कर 630/635 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 615 रुपये का रखें।
बीपीसीएल में 454 रुपये से ऊपर खरीद कर 461/465 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 450.20 रुपये का रखा जा सकता है।
दूसरी ओर, जिंदल स्टील ऐंड पावर में 282 रुपये से नीचे बिकवाली कर 278/276 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 284.50 रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2014)
Comments