आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आज के एकदिनी कारोबार में टाटा ग्लोबल (Tata Global), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और जी इंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) में खरीदारी की सलाह दी गयी है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टाटा ग्लोबल में 158.50 रुपये से ऊपर खरीद कर 161.50/163 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखा जा सकता है। इसमें घाटा काटने का स्तर 157 रुपये का रखें।
अंबुजा सीमेंट में 218 रुपये से ऊपर खरीद कर 222/224 और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 215.80 रुपये का रखा जा सकता है।
जी इंटरटेनमेंट में 263 रुपये से नीचे बिकवाली कर 258/255.50 रुपये और इससे ऊपर का लक्ष्य रखें। इसमें घाटा काटने का स्तर 265.50 रखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 21 अप्रैल 2014)
Add comment