ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए बाटा इंडिया (Bata India), पंजाब नेश्नल बैंक (Punjab National Bank), पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (Pidilite Industries), ल्युपिन (Lupin) और एस्ट्रल पॉली (Astral Poly) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने बाटा इंडिया(491.25) को 510.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 480.00 रुपये पर रखने को कहा है। वहीं पंजाब नेशनल बैंक(81.85) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 85.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 80.00 रुपये होगा। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज (604.35) को 618.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 597.00 रुपये का है।
ल्युपिन (1856.15) के लिए राजेश अग्रवाल ने 1888.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 1836.00 रुपये का है। उन्होंने एस्ट्रल पॉली(397.85) को 415.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 388.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 मार्च 2016)
Add comment