उन्होंने बीएचईएल (105.95) के शेयर भाव में बढ़त आने पर इसे बेचने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 107.50,108.40, 109 और 110 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 102.90 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने डॉ रेड्डी (3233.65) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 3246,3252, 3260, 3270 और 3283 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3205 रुपये रखने की सलाह है।
Add comment