शेयर मंथन में खोजें

कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 188, निफ्टी 33 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। चार दिनों की तेजी के बाद डाओ जोंस पर हल्की गिरावट देखने को मिली।

 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 50 अंक गिर कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी (S&P) पर हल्की बढ़त रही। यूरोप के बाजार में भी सुस्त कारोबार देखने को मिला।
गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,640 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,037 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,667 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,806 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43, 514 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,873 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.28% या 188 अंक गिर कर 65,795 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.17% या 33 अंक गिर कर 19,732 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.31% या 578 अंक गिर कर 43,584 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) लाइफ 4%, एचडीएफसी (HDFC) लाइफ 2.7%, अपोलो हॉस्पिटल 2.56% और लार्सन ऐंड टूब्रो 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एसबीआई (SBI) 3.8%, ऐक्सिस बैंक 3.2% ओएनजीसी (ONGC) 2.75% और बीपीसीएल (BPCL) 2.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

RBI के रिस्क वेटेज बढ़ाने के फैसले से बैंकिंग शेयरों पर भारी दबाव देखने को मिला। आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक 3.8% और बंधन बैंक में 2.4% तक की गिरावट देखी गई। आज के कारोबार फोकस में रहने वाले शेयरों में आरबीएल (RBL) बैंक रहा 8% तक की गिरावट रही। वहीं आईडीबीआई (IDBI) बैंक 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं एलऐंडटी फाइनेंस 5.6% और एबी कैपिटल 5.55% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प 20%, वैरॉक इंजीनिरिंग 17.5%, एफएसएन (FSN) ई कॉमर्स 10% और इरकॉन इन्टरनेशनल 8.2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें सैटिन क्रेडिट 6.3%, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण5%, कोवई मेडिकल 5.4% और प्रेस्टिज एस्टेट 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 17 नवंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"