रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश भर में अपने 900 पेट्रोल पंप दोबारा शुरू कर दिये हैं। कंपनी सरकारी कंपनियों के बराबर भाव पर ही पेट्रोल, डीजल बेच रही है।
यूनिटेक ने सरकार से विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड्स (एफसीसीबी) के जरिये 3200 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति मांगी है।
पंजाब नेशनल बैंक कजाकिस्तान के दाना बैंक में 64% हिस्सेदारी करीब 93 करोड़ रुपये में खरीदेगा।
इंडियन ऑयल ने 1000 मेगावॉट क्षमता का परमाणु बिजली संयंत्र बनाने के लिए भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम से समझौता किया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील के बारे में खबर है कि वह पश्चिम बंगाल में लगने वाले संयंत्र की 40% हिस्सेदारी जापान की जेएफई को बेच सकती है।
एम्फैसिस के बोर्ड ने अपनी सहायक (सब्सीडियिरी) कंपनी एम्फैसिस फिनसॉल्युशंस का खुद में विलय करने का फैसला किया है।
अक्ष ऑप्टिफाइबर्स ने एफसीसीबी और अन्य तरीकों से रकम जुटाने की योजना बनायी है।
मेटास इन्फ्रा के शेयरधारकों के लिए आईएलएंडएफएस का खुला प्रस्ताव (ओपन ऑफर) आज से खुल रहा है। कंपनी इसके जरिये 112.80 रुपये के भाव पर 20% हिस्सेदारी खरीदना चाहती है।
गोल्डेन टोबैको ने 1 दिसंबर को बोर्ड की बैठक बुलायी है। इस बैठक में कंपनी के 25% शेयरों के लिए प्रमोद जैन और प्रनिधि होल्डिंग्स के खुले प्रस्ताव (ओपन ऑफर) पर विचार होगा।
कैमलिन फाइन केमिकल्स की बोर्ड बैठक 1 दिसंबर को है, जिसमें राइट इश्यू लाने पर विचार किया जायेगा।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2009)
Add comment