शेयर मंथन में खोजें

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को हाफ डे ट्रेडिंग में अमेरिकी बाजार में तेजी दिखी। सोमवार को 4 हफ्ते की तेजी पर हल्का विराम लगता दिखा।

 शुक्रवार की तेजी और कल की गिरावट के बीच डाओ कुल 60 अंक चढ़कर बंद हुआ। 2 दिन की नरमी में नैस्डैक में 25 अंकों की मामूली गिरावट रही। यूरोप के बाजार गिरावट पर बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,906 का निचला स्तर छुआ, वहीं 66,256 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,800 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,917 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,740 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,960 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.31% या 204 अंक चढ़ कर 66,174 पर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 275 अंक सुधरा। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.48% या 95 अंक चढ़ कर 19,890 पर बंद हुआ।

निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.26% या 112 अंक चढ़ कर 43,881 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 140 अंक सुधरा। निफ्टी मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी दिखी। अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। सेबी (SEBI) यानी मार्केट रेगुलेटर ने 24 मामलों में से 22 में अपनी जांच सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है। इस खबर से अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली।

निफ्टी के बढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 8.90%, अदाणी पोर्ट्स 5.3%, टाटा मोटर्स 3.53% और बीपीसीएल (BPCL) 3.39% तक की बढ़त के के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 0.58%, अपोलो हॉस्पिटल 0.64%, आईटीसी (ITC) 0.58% और सिप्ला 0.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

जेफरीज के लक्ष्य बढ़ाये जाने से बीएसई (BSE) के शेयर में शानदार तेजी दिखी और 8.20% की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स (MCX) में भी 6.91% की मजबूती दिखी। टाटा पावर के 2027 तक के पूंजीगत खर्च के ऐलान के बाद शेयर 4.90% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सरकार की ओर महत्वपूर्ण मिनरल्स की नीलामी का पहला चरण कल से शुरू करने के सरकार के फैसले से जीएमडीसी (GMDC) का शेयर 5.18% तक चढ़ कर बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें अदाणी टोटल गैस 19.97%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 8.18%, एचपीसीएल (HPCL) 7.04% और विजया डायग्नोस्टिक 5.51% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं नुकसान वाले शेयरों में कारट्रेड टेक 4.72%, रेमंड 4.17%, अंबर एंटरप्राइजेज 3.99% और ई-कलर्क्स सर्विसेज 3.79% तक के गिरावट के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 नवंबर  2023)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"