सितंबर महीने में एंजेल वन के ग्राहकों की संख्या में 47.6% की बढ़ोतरी देखी गई है। ग्राहकों की संख्या में यह बढ़ोतरी सालाना आधार पर है।
जहां तक मासिक आधार ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी का सवाल है यह 4.4% बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गई है। पिछले महीने यह आंकड़ा 1.63 करोड़ थी। ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के ग्राहकों की संख्या में दूसरी तिमाही में नए ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर में ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में 5.5% की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में कंपनी ने 7.7 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं पिछले महीने कंपनी ने 7.3 लाए ग्राहक जोड़े थे। सालाना आधार पर कंपनी के
ग्रॉस क्लाइंट अधिग्रहण में 98% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं औसत डेली टर्नओवर 14.4% बढ़कर 32.49 लाख करोड़ रुपये रहा। औसत क्लाइंट फंडिंग बुक मासिक आधार पर 13.4% बढ़कर 1620 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। पिछले महीने यह रकम 1429 करोड़ रुपये थी। जहां तक औसत रोजाना ऑर्डर का सवाल है तो यह 10.4% बढ़कर 57.5 लाख रहा है। सितंबर में कुल ऑर्डर 0.4% बढ़कर 11.5 करोड़ दर्ज हुआ है। पिछेले महीने यह आंकड़ा 11.44 करोड़ था। कंपनी के रिटेल टर्नओवर सभी सेगमेंट में मार्केट शेयर में बढ़त हुई है। कंपनी का मार्केट शेयर कैश, फ्यूचर्स ऐंड ऑप्शंस में 25.9% से बढ़कर 26.7% हो गया है। एंजेल वन का शेयर बीएसई पर 0.41% गिर कर 1980.20 पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2023)
Add comment